आई.एफ.डब्ल्यू.जे. (इण्डियन फैडरेशन आॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) पत्रकारों का पहला सबसे पुराना संगठन है। इसी संगठन से संबंद्ध राजस्थान की इकाई है। यह इकाई गत तीन साल से ही प्रदेश में बनी है, पहले राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ इससे संबंद्ध था। जिसके अलग होने के बाद ही आई.एफ.डब्ल्यू.जे. राजस्थान का गठन किया गया। वर्तमान में एक मात्र यही पत्रकारों का ऐसा संगठन है जो राजस्थान के 33 जिलों के साथ ही पौने दो सौ उपखण्डों में कार्यरत है और सभी जिलों व उपखण्डों में इकाईयों का गठन किया हुआ है। जल्द ही आगामी तीन माह में ही संगठन राजस्थान के सभी 289 उपखण्डों तक इकाईयों का गठन किए जाने की योजना है।
पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संगठन गत तीन सालों से सक्रिय रूप से लगा हुआ हैं इसी के चलते सबसे पहले प्रत्येक जिले व करीब डेढ सौ उपखण्डों पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम दो बार ज्ञापन देकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए ज्ञापन दिए गए है। मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार श्री महेंद्र भारद्वाज के अनुसार 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चूका है।
शंकर नागर
प्रदेश उपाध्यक्ष, आई.एफ.डब्ल्यू.जे. राजस्थान