आई.एफ.डब्ल्यू.जे. का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न
आई.एफ.डब्ल्यू.जे.् राजस्थान की ओर से राष्ट्रीय अधिवेशन को दुर्गापुरा जयपुर स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान के वातानुकूलित सभागार में संबोधित करते हुए महिला आयोग राजस्थान की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार आवास योजनाए, केश लेस मेडीक्लेम व वरिष्ठ पत्रकार पंेशन योजना को लेकर सजग है और दिसम्बर तक इसके परिणाम प्रदेश के पत्रकारों के समक्ष सकारात्मक रूप से सामने होंगे। दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन राजस्थान बाल कल्याण संरक्षण बोर्ड की अध्यक्षा मनन चतुर्वेदी ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने प्रदेश में पत्रकारों के साथ आए दिन हो रहे हादसों को स्वीकार करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में मीडिया की सुरक्षा निहायत जरूरी है। देश और समाज को आईना दिखाने वाले मीडिया की हालात आजादी के बाद से निरन्तर दयनीय हो रही है। स्पष्ट और निर्भिक पत्रकारिता के लिए पत्रकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण हो गई है और इस दिशा में पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता समय की मांग है। उन्होंने स्वीकारते हुए कहा कि आई.एफ.डब्ल्यू.जे.् राजस्थान ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर जो पहल की है वह सराहनीय है।
सुमन शर्मा ने बताया कि आई.एफ.डब्ल्यू.जे.् राजस्थान की पहल को मुख्यमंत्री वसुंधरा ने गंभीरता से लेते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, पुलिस महानिदेशक राजस्थान एवं निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए हैं और प्रदेश में जल्दी इस दिशा में सार्थक परिणाम आएंगे।
सुमन शर्मा के समक्ष जब प्रदेश के पत्रकारों ने पत्रकार आवास, केशलेस मेडीक्लेम पॉलिसी, वरिष्ठ पत्रकार पंेशन योजना के मुद्दो को लेकर सवाल किए तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की स्वयं की सोच है कि प्रदेश के हर पत्रकार के पास स्वयं की छत हो और इस दिशा में जल्दी ही प्रदेश के पत्रकारों को परिणाम मिलने वाले है। मेडीक्लेम पॉलिसी को लेकर उन्होंने कहा कि पत्रकारों के प्रति सकारात्मक सोच का परिणाम है कि बजट भाषण में मुख्यमंत्री राजे ने पत्रकारों की मेडीक्लेम पॉलिसी को केशलेस करने के साथ 10 लाख रूपए कर दिया और सभी अधिस्वीकृत पत्रकारों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। डीपीआर इस पर कार्य कर रहा है। इसी के साथ वरिष्ठ पत्रकारों की पंेशन योजना की फाईल भी मुख्यमंत्री के पास होना बताते हुए सुमन शर्मा ने कहा कि जल्दी ही इसका निपटारा कर दिया जाएगा और वरिष्ठ पत्रकारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। अंत में सवालों के जवाब देते हुए श्रीमति शर्मा ने कहा कि प्रदेश के पत्रकारों को निःशुल्क वोल्वो सुविधा उपलब्ध कराना भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की देन है। इस पर पत्रकारों ने सुमन शर्मा से कहा कि प्रदेश की परिवहन सेवा जहां तक संचालित है वहां तक का लाभ भी पत्रकारों को मिलना चाहिए। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे यह बात मुख्यमंत्री तक पंहुचा देगी।