आई.एफ.डब्ल्यू.जे. राजस्थान, जैसलमेर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह
जैसलमेरः- भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ (आई.एफ.डब्ल्यू.जे.) जैसलमेर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होटल ब्राईज फोर्ट में हुआ। जैसलमेर जिला इकाई अध्यक्ष श्री हरदेव सिंह भाटी तथा उनकी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बाड़मेर जैसमलेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक जैसलमेर और वर्तमान नगर विकास न्यास अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, जिला कलेक्टर कैलाशचंद मीणा, जिला न्यायाधीश मदनलाल भाटी, भाजपा युवा नेता ठाकुर विक्रमसिंह नाचना, आई.एफ.डब्ल्यू.जे. के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ मंचासीन रहे। जयपुर इकाई के पत्रकारों के साथ जैसलमेर इकाई के पत्रकार साथी भी मौजूद रहे।
पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा एवं पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को लागू करने को लेकर विचार विमर्श हुआ। संदर्भ में मंचासीन अतिथियों ने विचार प्रस्तुत किए। प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने संघ के संदर्भ में परिचय उद्बोधन प्रस्तुत किया।
सांसद चैधरी ने अलग अंदाज में पत्रकारों की वर्तमान स्थिति को रखा। जिला न्यायाधीश भाटी ने चैथे स्तम्भ को देश का मजबूत आधार बताते हुए ज्वलनशील मुद्दों पर पत्रकारिता करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी खबर को पोस्ट करने से पहले खबर की सच्चाई जाने और पूरी जानकारी इक्कठा करे यह पत्रकार को मजबूत बनाता है। पत्रकारों को अपने अधिकारों से पहले अपने कर्तव्यों का निर्वाह करे। डाॅ. जितेन्द्रसिंह ने बताया कि पत्रकारांे को अपना स्तर न गिराकर शालीनता, शुध्दता एवं आदर्श परिपाटी से पत्रकारिता करनी चाहिये। नेताओं, अधिकारियों एवं पत्रकारों का मजबूत रिश्ता है। खबरों की होड़ में अनावश्यक पत्रकारिता से पत्रकारों की गरिमा को ठेस पहुंचती है।
जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा जब तीन स्तम्भों के पास किसी समस्या का समाधान नहीं होता तब चैथा स्तम्भ याद आता है। उन्होंने भी पत्रकारिता में पारदर्शिता की अहमियत की बात कही। जनता के लिए पत्रकार ही आईना है। लोकतन्त्र की अन्तिम कड़ी तक जनसमस्याओं का समाधान पहुंचाना पत्रकारों का मुख्य दायित्व है। भाजपा युवा नेता विक्रमसिंह नाचना ने शपथग्रहण समारोह में उपस्थित सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा पत्रकारिता सिर्फ जनसमस्याओं के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर लेख प्रकाशित हो जिसमें समाज के बुद्धिजीवी महानुभावों को मौका मिले।
जिला कलेक्टर कैलाशचंद मीणा ने कहा कि समाज के साथ मीडिया का स्वरूप भी बदला है, नम्बर वन बनने के होड़ से पत्रकारिता का स्तर गिरा है, बिना भेदभावपूर्ण तरीक से की गयी पत्रकारिता ही सच्ची है। चैथा स्तम्भ समाज के लिए अपना उत्तरदायित्व निभा रहा है। यह वर्तमान परिपेक्ष में बड़ी खुशी की बात है। कार्यक्रम के अंत में जिले के समाज सेवियों एवं भामाशाही का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संचालन पत्रकार सिकन्दर शेख ने किया।