इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) की राजस्थान शाखा द्वारा ‘राजस्थान इंटीग्रेशन अवॉर्ड’

राजधानी जयपुर में शनिवार को इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) की राजस्थान शाखा द्वारा ‘राजस्थान इंटीग्रेशन अवॉर्ड’ का समारोह आयोजित हुआ। ये अवॉर्ड राजस्थान की सांस्कृतिक एकता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली विभूतियों को प्रतिवर्ष दिया जाएगा। इस वर्ष ये अवॉर्ड सांई बाबा फेम आशिम खेत्रपाल को उनकी फिल्म ‘बाबा रामसा पीर’ के लिए दिया गया। समारोह की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा प्रदेश के इस मौके पर संघ के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया ही वो ताकत है, जो ऐसे विभूतियों के योगदान पर प्रकाश डालकर उन्हें प्रेरित कर सकता है। वहीं जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने आईएफडब्ल्यूजे की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ ने कहा कि भारत में प्रिंट मीडिया लगातार बढ़ रहा है। लोग प्रिंट मीडिया का खासतौर से सम्मान करते हैं, ऐसे में कुछ अपेक्षाएं भी हैं, जिन पर हमें खरा उतरना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा ने पत्रकारिता के तत्वों पर प्रकाश डालते हुए संघ के पत्रकारों को आगाह किया कि आने वाले वक्त में उन्हें कहा कि सोशल मीडिया से कड़ी प्रतिस्पर्धा झेलनी होगी। समाजसेवी सुधीर माथुर ने ऐसे प्रयासों की लगातार आवश्यकता जताई साथ ही आईएफडब्ल्यूजे से ऐसे आयोजन लगातार करते रहने की अपील की।

वहीं आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने आईएफडब्ल्यूजे के इतिहास व प्रदेश संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन श्रमजीवी पत्रकारों के हितों को लेकर प्रदेश में सशक्त रूप से कार्यरत है । वहीं आईएफडब्ल्यूजे के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर नागर ने आगंतुकों का आभार जताया।

कार्यक्रम में मीडिया जगत की विभिन्न हस्तियों वीरेंद्र सिंह राठौड़ , समाचार जगत संगीता प्रणवेंद्र ,डीएनए मनोज माथुर ,जी न्यूज , हर्षा कुमारी सिंह ,एन डी टी वी एल.सी. भारतीय , खबरों की दुनिया , योगेंद्र शर्मा ,जन-टीवी शरद कुमार सिंह , आज तक , दीपक गोस्वामी ,सहारा इंडिया रचना सिंह, टाइम्स ऑफ इंडिया ,शालिनी माहेश्वरी ,टाइम्स ऑफ इंडिया , भवानी सिंह ,न्यूज 18 , योगेंद्र गुप्ता ,दैनिक भास्कर , रामदयाल शर्मा ,समाचार जगत , साध्य , गरिमा शर्मा ,जी न्यूज , संतोष शर्मा , डीएनए , निर्मला राव , सत्यमेव जयते , मुकेश मीणा , पंजाब केसरी तथा महासचिव पिंक सिटी प्रेस क्लब भागीरथ टाइम्स ऑफ इंडिया , डॉ. शोभा तोमर, खुशबू शर्मा और विष्णु दत्त जैमन को भी सम्मानित किया गया।

“राजस्थान मेरा प्रेम, रामसा पीर मेरे अराध्य”

राजस्थान इंटीग्रेशन अवार्ड मिलने के बाद सांई बाबा फेम और ‘बाबा रामसा पीर’ फिल्म के निर्माता और अभिनेता आशिम खेत्रपाल ने कहा कि राजस्थान की धरती का प्रेम उन्हें यहां खींच ले आता है। भले ही वे राजस्थान में पैदा नहीं हुए हों, लेकिन यहां की मिट्टी से उन्हें बेपनाह मोहब्बत है। जबकि बाबा रामसा पीर यानी रामदेव उनके अराध्य हैं। यही वजह है कि उन्हें सांप्रदायिक एकता और दलित उत्थान के प्रतीक बाबा रामसा पीर पर फिल्म बनाई। गौरतलब है कि पिछले महीन रिलीज हुई बाबा रामसा पीर में दलित उत्थान और सांप्रदायिक एकता पर विशेष फोकस किया गया। फिल्म को आम दर्शकों के साथ आलोचकों द्वारा भी सराहा गया।